October 29, 2025
BAN410582

Z MEDIA समूह के लोकल हाइपर न्यूज़ PinewZ ऐप के साथ जुड़ने का सुनहरा मौका, वाराणसी में 3 तहसील और 8 ब्लॉक पर नियुक्ति की तैयारी

वाराणसी | अगर आप वाराणसी के पत्रकार हैं और अपने क्षेत्र की खास खबरों को एक बड़े प्लेटफ़ॉर्म तक पहुँचाना चाहते हैं, तो PinewZ ऐप आपके लिए बेहतरीन अवसर लेकर आया है. हम अपने नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए वाराणसी में 3 तहसील समेत 8 ब्लॉक पर स्ट्रिंगर्स की तलाश कर रहे हैं. यदि आप वाराणसी के पत्रकार हैं तो आज ही हमसे जुड़े.

3 तहसील और 8 ब्लॉक पर नियुक्ति
• 3 तहसील पर नियुक्ति
(1)वाराणसी (सदर),
(2)पिंडरा, (3)राजातालाब

• 8 ब्लॉक पर नियुक्ति
(1)आराजीलाइन, (2)बड़ागांव, (3)चिरईगांव, (4)चोलापुर,(5)हरहुआ, (6)काशीविद्यापीठ, (7)पिंडरा, (8)सेवापुरी

वाराणसी शहर के जिला प्रमुख मयंक कुमार कश्यप ने बताया कि अबतक वाराणसी में 100+ यूजर्स PinewZ से जुड़ चुके हैं PinewZ ऐप के साथ जुड़कर यूजर्स अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं यदि आप वाराणसी के पत्रकार हैं और आपका लोकल नेटवर्क काफी मजबूत है साथ ही लोग आपकी खबरों का इंतजार करते हैं तो Z MEDIA के ऐप PinewZ आपके इंतजार में हैं. यह आपके करियर के लिए एक शानदार अवसर हो सकता है.

कश्यप ने कहा कि आज देश के हर कोने तक PinewZ ऐप पहुंच रहा है. यूपी जैसे बड़े राज्य में PinewZ ऐप को चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. PinewZ ऐप पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होने के कारण लोगों के भरोसे पर खरा उतर रहा है.

PinewZ देश का पहला ऐसा ऐप है जहाँ आपको न केवल देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरें सबसे पहले मिलती है, बल्कि आप रेवेन्यू जेनरेट कर अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं अगर आप भी PinewZ के साथ जुड़कर अपनी पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका हाथ से न जाने दें. आज ही PinewZ ऐप डाउनलोड करें और अपने करियर को नई दिशा दें.

See also  दरोगा की दादागिरी: पीट गए योगी के दरोगा जी, ऑटो चालक को रौंदने के बाद, वर्दी का रौब झाड़ना पड़ गया भारी, पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वहीं ऑटो चालक की हालत गंभीर

Author Profile

Hemant/ ब्यूरो प्रमुख
Hemant/ ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *