October 29, 2025
BAN495997

Varanasi news: वाराणसी केंद्रीय कारागार में योग-ध्यान शिविर एवं अध्यात्मिक पुस्तकों का वितरण किया गया

वाराणसी | केन्द्रीय कारागार वाराणसी में समाजसेवी एवं योगी दीपक कुमार श्रीवास्तव द्वारा लगभग २०० कैदियों को योग-प्राणायाम एवं ओम-ध्यान का अभ्यास कराया गया; साथ ही कैदियों में अध्यात्म के प्रति रुचि जागरूक करने एवं मार्ग प्रशस्त करने के लिए २०० भगवत गीता पुस्तकों तथा फल वितरण भी कराया गया। इसके अलावा जेल कार्यालय को रामायण, गीता, विष्णु पुराण जैसी आध्यात्मिक पुस्तकें भी भेंट की गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्राधा कृष्ण मिश्रा, जेलर अखिलेश कुमार, और समस्त जेल स्टाफ के सहयोग से यह कार्यक्रम आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। दीपक कुमार श्रीवास्तव मैहर के रहने वाले हैं और लगभग २० साल लंबी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेट जॉब से अर्ली रिटायरमेंट लेने के बाद समाज में सकारात्मक सोंच को प्रबल बनाने के उद्देश से देश की सामाजिक गतिविधियों में मुख्य रूप से सक्रिय हैं ।

Author Profile

Mayank Kashyap
Mayank Kashyap
न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक
Latest entries
See also  प्रयागराज: कर्दमेश्वर महादेव सेवा समिति के अनुयाई पहुंचे प्रयागराज, माघ मेला क्षेत्र में अवधेश मिश्रा का हुआ सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *