October 29, 2025
BAN312780

Varanasi news: सुशील सिंह तथा जितेंद्र सिंह पटेल प्रत्याशी घोषित किए गए, वाराणसी खंड स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा

वाराणसी| रविवार को वाराणसी के पटेल धर्मशाला में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। यह बैठक विधान परिषद की वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन तथा वाराणसी स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशियों के चयन हेतु उक्त परिक्षेत्र के पार्लियामेंट्री बोर्ड की थी। बैठक में परिक्षेत्र के बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली तथा सोनभद्र जिला अध्यक्षों एवं जिला मंत्री उपस्थित रहे। यहां उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र सिंह पटेल को शिक्षक क्षेत्र वाराणसी को प्रत्याशी तथा स्नातक क्षेत्र से सुशील कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक विजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र सिंह संगठन के उपयुक्त प्रत्याशी हैं। इन्होंने परिक्षेत्र में संगठन को सुदृढ़ किया है तथा शिक्षकों की समस्याओं के प्रति निरंतर जागरूक रहकर उनका समाधान कराया है। पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ श्याम नारायण तिवारी अपने संबोधन में कहा कि प्रांतीय सम्मेलन में युवाओं को आगे लाने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा किया जा रहा है।

प्रदेश मंत्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे स्नातक मतदाता परिपत्र 18 तथा शिक्षक निर्वाचन परिपत्र 19 को भरकर समय से जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करायें। शिक्षक प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह पटेल ने कहा कि जिस आस्था एवं विश्वास के साथ प्रत्याशी बनाया गया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पुरानी पेंशन की बहाली और कार्यरत तथा सेवा निवृत्त शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दिलाने, वर्ष 2000 के पूर्व तदर्थ शिक्षकों को भी नियमित कराने, वित्त विहिन विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय तथा सेवा सुरक्षा हेतु प्रयास करेंगे। संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षकों के समान चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान, छात्रों तथा शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति आदि ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण कराने हेतु संघर्षरत रहूंगा। स्नातक प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि हमारा प्रथम उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना की बहाली,बेरोजगार युवकों को रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता दिलाने, रिक्त पदों पर पूर्णकालिक नियुक्ति कराना तथा संविदा कर्मियों को नियमित कराने का है। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह तथा संचालन प्रदेश महामंत्री आशीष कुमार सिंह ने किया। बैठक को आय व्यय निरीक्षक त्रिभुवन लाल, प्रदेश महामंत्री आशीष कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।

See also  Varanasi News: हेरिटेज मेडिकल कॉलेज मे हृदय रोग विशेषज्ञ व मधुमेह के डॉक्टर्स का महाकुंभ

Author Profile

Hemant/ ब्यूरो प्रमुख
Hemant/ ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *