वाराणसी में सिटी मॉल वर्कर को काले सांप ने डसा, जमीन पर तड़पता रहा, एम्बुलेंस न मिलने से दो घंटे में थम गई सांसें
मृतक की फाइल फ़ोटो
वाराणसी| जिले के राजातालाब वीरभानपुर में सिटी मॉल की संवेदनहीनता के चलते समय पर उपचार नहीं मिलने से मंगलवार को तड़के सिटी मॉल के कर्मी की जान चली गई। सिटी मॉल में काम करने वाले वर्कर की सर्पदंश से मौत हो जाने से मृतक के परिजनों में आक्रोश देखा जा रहा है। माथे पर काले सांप के काटने से तड़पता वर्कर को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी नहीं मिली जिससे दो घंटे बाद देरी से अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। बीरभानपुर राजातालाब स्थित एक सिटी मॉल है। इस सिटी मॉल में वाराणसी जनपद के ग्राम ककरहवा, मटुका सेवापुरी का रहने वाला अजय कुमार पटेल (25) पुत्र मुन्कू पटेल हेल्पर का कार्य करता था।
उपचार न मिलने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 4 बजे के करीब एक वर्कर को सिटी मॉल के अंदर कार्य करते समय सर्प ने डस लिया। चीख पुकार सुनकर साथियों ने सर्प को मौके पर ही मार दिया और सिटी मॉल के इंचार्ज देवेंद्र और मनीष से पीड़ित के इलाज़ कराने के लिए मदद मांगी। लेकिन उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि डॉक्टर नहीं है। दबे लफ्जों में मृतक के एक साथी ने बताया कि उनसे एंबुलेंस की मांग की, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया।
मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना मिलने पर तब वह लोग आनंन फानन में कछवा गांव से बोलोरो गाड़ी ढूंढ कर लाएं और मृतक को उसमें बैठाकर मंगलवार देर रात अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अजय कुमार पटेल को मृतक घोषित कर दिया।
परिवार में शोक
मृतक के पिता मुन्कू पटेल उम्र 45 वर्ष राजगीर मिस्त्री का कार्य करते हैं। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी दस महीने की नैंसी नामक एक लड़की है। मृतक की पत्नी खुशबू का इस घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है।
मामले की जानकारी के लिए जब हमने सिटी मॉल के जिम्मेदारों से बात करना चाहा तो मॉल के प्रभारी इंचार्ज देवेंद्र और मनीष ने बात करने से साफ इनकार कर दिया।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल आगे की कार्यवाही के लिए मृतक के पिता की तहरीर पर कपसेठी थाने द्वारा कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile

- न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक
Latest entries
बिहार खबरOctober 24, 2025Bihar Election news: बिहार चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश सहनी पद की घोषणा से VIP पार्टी में खुशी की लहर, वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने की हाईकमान की तारीफ
वाराणसीOctober 22, 2025Varanasi news: वाराणसी में सिटी मॉल वर्कर को काले सांप ने डसा, जमीन पर तड़पता रहा, एम्बुलेंस न मिलने से दो घंटे में थम गई सांसें
आध्यात्मOctober 19, 2025Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली की रात करें नारियल के ये उपाय, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद!
CrimeOctober 17, 2025UP Crime News: वाराणसी में रिश्वतखोर महिला SHO व आरक्षी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार लेते हुए पकड़ा
