October 29, 2025
BAN154789

UP Crime News: वाराणसी में रिश्वतखोर महिला SHO व आरक्षी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार लेते हुए पकड़ा

वाराणसी जिले में एंटी करप्शन यूनिट टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी सहित दो को 10 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

वाराणसी| कमिश्नरेट की महिला थाना कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी को शुक्रवार को एंटी करप्शन यूनिट ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक मुकदमे में आरोपियों के नाम निकालने के लिए महिला इंस्पेक्टर सुमित्रा ने 42 हजार रुपये की मांग की थी, जिस पर पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन यूनिट से की थी।

पूरा मामला
भदोही जिले के सिविल लाइन क्षेत्र के जलालपुर निवासी मेराज ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके छोटे भाई की शादी बड़ागांव थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी में झगड़ा चल रहा था। इस मामले में छोटे भाई की पत्नी ने महिला थाना में शिकायत दी, जिस पर सुमित्रा देवी ने 14 लोगों के खिलाफ कोई केस दर्ज किया था।

प्रयागराज की रहने वाली है दरोगा सुमित्रा देवी
“महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं। सुमित्रा देवी 2010 बैच की महिला ऑफिसर्स हैं। 2010 से 2021 तक लखनऊ के विभिन्न थाना और चौकियों की कार्यभार संभाल चुकी है। 2 सितम्बर 2021 को लखनऊ से वाराणसी ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद से वाराणसी महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रही थी। 28 सितम्बर 2023 को सीएम योगी के आदेश के अनुपालन में सुमित्रा देवी को पुलिस आयुक्त वाराणसी की ओर से प्रभारी निरीक्षक राजातालाब के पद पर भेजा गया और वापस महिला थाने में इंस्पेक्टर बनाया गया।

See also  Varanasi News: वाराणसी में काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

आरोपियों का नाम मुकदमे से निकलाने के लिए मांगी रिश्वत
मामले में आरोपियों का नाम निकलवाने के लिए महिला थाना प्रभारी ने मेराज से कुल 42,000 की मांग की थी। मेराज पहले ही 10,000 दे चुका था। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने मेराज के सहयोग से जाल बिछाया और पीड़ित के साथ ट्रैप टीम महिला थाना पहुंची। मेराज ने केमिकल लगे नोट महिला प्रभारी और आरक्षी के हवाले किए। जैसे ही पैसे को सुमित्रा देवी और उनके साथ मौजूद महिला आरक्षी अर्चना ने हाथ लगाया, एंटी करप्शन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।

महिला दरोगा और आरक्षी से पूछताछ जारी
दोनों पक्षों की सुरक्षा और जांच की गहनता को देखते हुए टीम ने महिला थाना प्रभारी और महिला आरक्षी को लेकर कैंट थाने के लिए रवाना हुई। वहीं महिला इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों के गिरफ्तार होने की सूचना मिलते ही कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया। पुलिस विभाग में इस घटना को लेकर विभिन्न चर्चाएं और अनुमान लगाए जा रहे हैं। जबकि काशी जोन के पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं।

विशेष तौर पर की जा रही जांच
सूत्रों का कहना है कि जांच की गहनता बढ़ा दी गई है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। एंटी करप्शन टीम कैंट थाने पर महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी और आरक्षी अर्चना से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। यह गिरफ्तारी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार नियंत्रण की दिशा में एक सख्त संदेश है।

See also  हादसा: 22 सेकंड में मौत.....देल्हना गांव में करंट से युवक की गई जान

Author Profile

Mayank Kashyap
Mayank Kashyap
न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *