Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली की रात करें नारियल के ये उपाय, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद!
Choti Diwali 2025 Remedies: ज्योतिष शास्त्र में छोटी दिवाली के दिन के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. ये उपाय छोटी दिवाली की रात को किए जाते हैं.रात में किए गए हर सत्कर्म और उपाय का असर पूरे वर्ष तक बना रहता है. नारियल के कुछ उपाय तो माता लक्ष्मी को अति प्रिय हैं.

Choti Diwali 2025 Nariyal Ke Upay: धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. आज छोटी दिवाली है. इस दिन भगवान हनुमान और मां काली का पूजन किया जाता है. इस दिन मृत्यु के देवता यमराज की भी पूजा होती है.

इस दिन शाम के समय मां लक्ष्मी के पूजन का विधान भी धर्म शास्त्रों में है. इस दिन शाम के समय माता लक्ष्मी का पूजन करने से उनकी कृपा बनी रहती है. शाम के समय घरों में दीये जलाए जाते हैं.

ज्योतिष शास्त्र में छोटी दिवाली के दिन के लिए कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं. ये उपाय छोटी दिवाली की रात को किए जाते हैं. रात में किए गए हर सत्कर्म और उपाय का असर पूरे वर्ष तक बना रहता है. नारियल के कुछ उपाय तो माता लक्ष्मी को अति प्रिय हैं.

मान्यता है कि अगर दिवाली या दिवाली से पूर्व संध्या यानी छोटी दिवाली पर नारियल के ये उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है, जिससे धन, सौभाग्य और समृद्धि आती है.

छोटी दिवाली पर नारियल के उपाय
छोटी दिवाली की रात को नारियल को पूजा वाले स्थान पर रखें. फिर कुमकुम से तिलक कर फूल चढ़ाकर नारियल की पूजा करें. इसके बाद मां लक्ष्मी से मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करें. नारियल को पूजा वाले स्थान पर रखकर छोड़ दें. एक दिन बाद नारियल को तिजोरी में वहां रखें,

जहां धन रखा हो. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. लाल या पीले कपड़े में नारियल बांधकर तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही आर्थिक परेशानियां दूर होती होती हैं.

छोटी दिवाली के दिन नारियल खरीदकर उसको पवित्र नदी में स्नान कराएं. नारियल को गंगाजल से भी शुद्ध किया जा सकता है. इस कार्य को गुप्त तरीके से करें. इसके बाद नारियल को पूजा वाली जगह पर रख दें. इस उपाय को करने घर में धन का आगमन होता है.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Dehati लेखक डिजिटल मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Author Profile

- न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक
Latest entries
बिहार खबरOctober 24, 2025Bihar Election news: बिहार चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश सहनी पद की घोषणा से VIP पार्टी में खुशी की लहर, वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने की हाईकमान की तारीफ
वाराणसीOctober 22, 2025Varanasi news: वाराणसी में सिटी मॉल वर्कर को काले सांप ने डसा, जमीन पर तड़पता रहा, एम्बुलेंस न मिलने से दो घंटे में थम गई सांसें
आध्यात्मOctober 19, 2025Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली की रात करें नारियल के ये उपाय, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद!
CrimeOctober 17, 2025UP Crime News: वाराणसी में रिश्वतखोर महिला SHO व आरक्षी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार लेते हुए पकड़ा
