Bihar Election news: बिहार चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश सहनी पद की घोषणा से VIP पार्टी में खुशी की लहर, वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने की हाईकमान की तारीफ
बिहार चुनाव में सीएम और डिप्टी सीएम की घोषणा के बाद वीआईपी पार्टी नेताओं में खुशी की लहर है। वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने हाईकमान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस चुनाव में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मौका मिला है।
राज्य ब्यूरो, बिहार। बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम की घोषणा जिस तरह से हुई है, विकासशील इंसान पार्टी वीआईपी नेता खुश नजर आ रहे हैं। VIP के वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी पहले ही पार्टी हाईकमान की तारीफ कर चुके हैं।

गुरुवार को वीआईपी पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व की तारीफ की। अब जब उपमुख्यमंत्री पद की घोषणा महागठबंधन द्वारा कर दी गई है तो बिहार, उतर प्रदेश, झारखंड प्रदेश स्तर पर वीआईपी पार्टी मजबूती से खड़ा हो जाएगा।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे नेता सन ऑफ मल्लाह वीआईपी पार्टी सस्थापक मुकेश सहनी के लिए महागठबंधन की ओर से उपमुख्यमंत्री पद घोषणा जारी हुई, उससे हम तो खुश हैं ही, पार्टी के सभी नेता प्रसन्न हैं। चयन में किसी तरह का भेदभाव नहीं करते हुए हाईकमान ने उन्हीं चेहरे को आगे किया जो महागठबंधन के साथ निष्ठा से जुड़े हुए हैं।

हमारे वाराणसी के सभी कार्यकर्ताओं इस बिहार चुनाव में बढ़चढ़ कर अपने नेता मुकेश सहनी के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे. इस सराहनीय पहल से कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह पैदा हुआ है।
सुचित कुमार साहनी
वाराणसी जिला अध्यक्ष
विकासशील इंसान पार्टी VIP
(उत्तर प्रदेश)
+91 94559 50849 www.vipparty.in
Author Profile

- न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक
Latest entries
बिहार खबरOctober 24, 2025Bihar Election news: बिहार चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश सहनी पद की घोषणा से VIP पार्टी में खुशी की लहर, वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने की हाईकमान की तारीफ
वाराणसीOctober 22, 2025Varanasi news: वाराणसी में सिटी मॉल वर्कर को काले सांप ने डसा, जमीन पर तड़पता रहा, एम्बुलेंस न मिलने से दो घंटे में थम गई सांसें
आध्यात्मOctober 19, 2025Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली की रात करें नारियल के ये उपाय, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद!
CrimeOctober 17, 2025UP Crime News: वाराणसी में रिश्वतखोर महिला SHO व आरक्षी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार लेते हुए पकड़ा
