October 29, 2025
BAN485745

भ्रष्टाचार: ग्राम पंचायत भद्रासी में प्रधान व सचिव की मिली भगत से किया गया है लाखों का गोलमाल

ग्राम पंचायत भद्रासी में सरकारी धन की लूट जिम्मेदार कौन…?

देहाती लेखक। वाराणसी। राजातालाब
ब्लॉक आराजी लाइन वाराणसी ग्राम पंचायत भद्रासी में सरपंच व सचिव की मिली भगत से लाखों रुपया का भ्रष्टाचार किया जा रहा है. शिकायत करने के बावजूद प्रधान व सचिव पर ना तो कार्यवाही की जा रही है ना ही जांच कराई जा रही है जिले पर बैठे मुखिया ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार में गोता लगाते दिखाई दे रहे हैं। ग्राम पंचायत का ताजा मामला हैंडपंप रिबोर, जगदीश दुबे नामक व्यक्ति के घर के पास रिबोर कार्य, तालाब में जलकुंभी की सफाई के नाम पर सरकारी खजाने को खूब लूटा गया है. और माता प्रसाद दुबे के खेत से मिठाई लाल राजभर के खेत तक खडंजा कार्य की रिपोर्ट के नाम पर लाखों रुपया सचिव और ग्राम प्रधान डकार गए।

सरकारी खजाने में भ्रष्टाचार का गोता
नल रिपोर्ट नहीं किया गया प्रधान सचिव रिपोर्ट के नाम पर लाखों रुपए पि गए सचिव द्वारा उच्च अधिकारियों को अपनी ईमानदारी का पाठ पढ़ाया जा रहा है. वहीं सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत भद्रासी में भ्रष्टाचार करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है. सूत्र बताते हैं कि सचिव और प्रधान की मिली भगत से ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया हैं। उच्च अधिकारियों को हिस्सा पहुंचाकर कार्यवाही का जींद सचिव द्वारा बंद कर दिया गया।

क्या प्रधान और सचिव पर होगी कार्रवाई…?
अब देखना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा प्रधान सचिव पर क्या कार्रवाई की जा सकती है ग्राम पंचायत भद्रासी में विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए का बंदर बाट किया गया है। जनता के टैक्स पे के पैसों को ग्राम प्रधान और सचिव ने अपनी कमाई का मोटा हिस्सा तैयार कर रखा है।

See also  Varanasi News: रोहनिया में पिकअप वाहन के धक्के से दो व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल

क्या…? कहना हैं सीडीओ साहब का
जब हमने इस पूरे मामले पर वाराणसी सीडीओ से पूछा कि ग्राम पंचायत भद्रासी में कार्य योजनाओ में व्यापक घोटाला हुआ है। तो मामले में सीडीओ साहब का कहना था कि अगर गांव के लोग शपथ पत्र पर लिखित शिकायत करते हैं तो जांच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

पीएम के संसदीय क्षेत्र में अधिकारी करते हैं मॉनिटरिंग
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही संसदीय क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिले भर के अधिकारीयो को सही कार्य दुरुस्त करने के लिए बराबर मॉनिटरिंग कि जा रही हैं. बावजूद ग्राम प्रधान सचिव द्वारा जनता के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। देहाती लेखक ने प्रमुखता के साथ इस खबर को प्रकाशित किया है। हमें आशा है कि जिला प्रशासन की आंखें जल्द खुलेंगी और ऐसे भ्रष्ट ग्राम प्रधान और सचिव के ऊपर कार्रवाई और सरकारी धन की रिकवरी की जाएगी।

Author Profile

Mayank Kashyap
Mayank Kashyap
न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक
Latest entries
See also  वाराणसी न्यूज: भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संदीप पटेल उर्फ "गोलू" ने छात्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, युवाओं में दिखा भारी उत्साह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *