October 29, 2025
BAN629256

देहाती लेखक/डिजिटल मीडिया 

वाराणसी (भदवर) रोहनिया शनिवार को भदवर हाईवे स्थित एक निजी होटल में रोहनिया के घमहापुर निवासी छात्र आशीष पटेल का जन्मदिन वाराणसी आराजी लाइन सेक्टर नं 6 के भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संदीप पटेल उर्फ गोलू ने केक काटकर बड़े जोर शोर के साथ मनाया। भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्र के अलग-अलग जगह से दर्जन भर से ज्यादा युवाओं द्वारा छात्र का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। छात्र आशीष पटेल ने अपने जन्मदिन की शुरूआत क्षेत्र के प्रमुख संकट मोचन मंदिर पर श्री हनुमान जी के दर्शन एवं रोहनिया स्थित श्री शनिदेव मंदिर पर दर्शन के साथ की। इस शुभ अवसर पर आराजी लाईन सेक्टर न. 06 भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संदीप पटेल गोलू, आशीष पटेल, प्रिंस पटेल, समीर पटेल ,अमित वर्मा, किशन पटेल, संदीप सिंह, अनूप पटेल, शिवम पांडेय के अलावा लोग मौजूद थे।

Author Profile

Hemant/ ब्यूरो प्रमुख
Hemant/ ब्यूरो प्रमुख
See also  Keshav Prasad Maurya: अखिलेश यादव को हो गया है मानसिक रोग, केशव प्रसाद मौर्य ने किसे दी इलाज कराने की सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *