PAK vs ENG: अपने ही देश में नहीं खेल पाएगा पाकिस्तान? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर अहम अपडेट
Pakistan vs England Test Series: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. लेकिन यह सीरीज अब पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट हो सकती है.
Pakistan vs England Test Series: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसका आगाज 7 अक्तूबर से होना है. यह सीरीज पाकिस्तान में ही खेली जानी है. लेकिन अब इसको लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज का वेन्यू बदला जा सकता है. यह टेस्ट सीरीज यूएई या श्रीलंका में आयोजित हो सकती है. पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कई स्टेडियमों में काम चल रहा है.
दरअसल पाकिस्तान के कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम में काम चल रहा है. इन स्टेडियमों को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. इस काम को खत्म होने में अभी काफी वक्त लग सकता है. एक खबर के मुताबिक इसी वजह से पाकिस्तान-इंग्लैंड की सीरीज को यूएई या श्रीलंका में शिफ्ट किया जा सकता है. पाकिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. इसमें उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश ने 2-0 से सीरीज जीत ली थी.
पाकिस्तान-इंग्लैंड का ये है शेड्यूल –
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 7 अक्तूबर से मुल्तान में खेला जाना है. वहीं सीरीज का दूसरा मैच 15 अक्तूबर से कराची में खेला जाना है. टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 अक्तूबर से रावलपिंडी में खेला जाना है. अगर रावलपिंडी और कराची का स्टेडियम सही समय पर तैयार नहीं हुआ तो यह सीरीज किसी और देश में आयोजित हो सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान –
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में लगा है. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी खर्च किया है. उसे आईसीसी से फंडिंग मिली है. लेकिन भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं, इस पर अभी तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है. हालांकि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की संभावना काफी कम है.
Author Profile

- न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक
Latest entries
बिहार खबरOctober 24, 2025Bihar Election news: बिहार चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश सहनी पद की घोषणा से VIP पार्टी में खुशी की लहर, वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने की हाईकमान की तारीफ
वाराणसीOctober 22, 2025Varanasi news: वाराणसी में सिटी मॉल वर्कर को काले सांप ने डसा, जमीन पर तड़पता रहा, एम्बुलेंस न मिलने से दो घंटे में थम गई सांसें
आध्यात्मOctober 19, 2025Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली की रात करें नारियल के ये उपाय, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद!
CrimeOctober 17, 2025UP Crime News: वाराणसी में रिश्वतखोर महिला SHO व आरक्षी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार लेते हुए पकड़ा
