October 29, 2025
21da4ae2-6636-458b-9224-02089a1a68b0

पूर्व प्रधानाचार्य के पौत्र का नीट में चयन लोगों ने दी बधाइयां

जगतपुर महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य रहे अमरीपुर जंसा निवासी जवाहर सिंह के पौत्र युवराज का चयन नीट परीक्षा में हो गया है। युवराज ने 720 में से 582 अंक प्राप्त किया है। अखिल भारतीय स्तर पर उसका 3264वा रैंक है। चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं और बधाइयां दी है।युवराज के पिता राजेश कुमार सिंह, माता डिंपल सिंह, अरुण कुमार सिंह, पूनम सिंह, आनंद सिंह, प्रणय कुमार ,राकेश सिंह, पंडित तारा शंकर, हैप्पी मॉडल स्कूल, कुरहुआ के प्रधानाचार्य प्रवीश कुमार सिंह तथा क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं दी है। हैप्पी मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य प्ररवीश कुमार सिंह ने बताया कि युवराज उनके विद्यालय में इंटर का छात्र था। वह काफी मेहनती और लगनशील था। युवराज ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

Author Profile

Mayank Kashyap
Mayank Kashyap
न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक
Latest entries
See also  वाराणसी में नाबालिग का रेप : बालिका के साथ एक साल तक दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो, 13 साल की लड़की के उत्पीड़न की दुखद दास्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *