पटना बिहार न्यूज: फूलन देवी के विचारों को आगे बढ़ाने मैदान में उतरे मुकेश सहनी, पटना में VIP पार्टी ने मनाया शहादत दिवस, मौके पर वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी भी रहे मौजूद

पटना में वीआईपी पार्टी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वीरांगना फूलन देवी के संघर्ष और विचारों को याद किया गया. पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने कहा कि फूलन देवी का जीवन सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और वंचित वर्गों की आवाज था.

देहाती लेखक | विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) 25 जुलाई को पटना के बापू सभागार में वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी, वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी सहित कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए. पार्टी ने इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए प्रदेशभर के जिलों से लोगों को शामिल होने का आह्वान किया था।

वीआईपी के वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने बताया कि फूलन देवी केवल एक नाम नहीं थीं, बल्कि वह सामाजिक न्याय और वंचित समाज की आवाज थीं. उन्होंने विषम परिस्थितियों में जन्म लेकर अपने साहस, संघर्ष और आत्मबल से पितृसत्ता और जातीय शोषण के खिलाफ विद्रोह किया. साहनी ने कहा कि उनका जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है और यही कारण है कि पार्टी उनके विचारों को आगे बढ़ाना अपना कर्तव्य मानती है.

वीआईपी पार्टी के वाराणसी जिला मीडिया प्रभारी मयंक कुमार कश्यप ने फूलन देवी को सामाजिक बदलाव की मशाल बताते हुए कहा कि पार्टी उनके सिद्धांतों को अपनाकर समाज में सम्मान, समानता और न्याय के लिए कार्य कर रही है. कश्यप ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक सामाजिक प्रतिज्ञा है – कि हम समाज के हर उस व्यक्ति के लिए संघर्ष करेंगे जो हाशिए पर खड़ा है.

इस मौके पर वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी, जिला मीडिया प्रभारी मयंक कश्यप, रामनारायण बिंद, सरोज चौधरी, सागर सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंदन निषाद, जिला सचिव डॉ अशोक निषाद, जिला उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष चंद्र शेखर निषाद, सरदार रविंद्र सिंह, आनंद पटेल के अलावा आदि लोग मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
आध्यात्मOctober 18, 2025धनतेरस,दिवाली बधाई संदेश(Diwali Badhai Sandesh)
आध्यात्मOctober 18, 2025धनतेरस,दिवाली बधाई संदेश(Diwali Badhai Sandesh)
आध्यात्मOctober 18, 2025धनतेरस,दिवाली बधाई संदेश(Diwali Badhai Sandesh)
आध्यात्मOctober 18, 2025धनतेरस,दिवाली बधाई संदेश(Diwali Badhai Sandesh)
