महिला शक्ति केंद्र एवं हैप्पीनेस कैफे का भव्य उद्घाटन
चंदौली । प्रगति प्रेरणा संकुल समिति में महिला शक्ति केंद्र एवं हैप्पीनेस कैफे का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख नगिना देवी के प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार पटेल, ग्राम प्रधान बूड़ापुर संजय यादव एवं ग्राम प्रधान धनापुर चन्द्रजीत उपस्थित रहे।

महिला शक्ति केंद्र एवं हैप्पीनेस कैफे की स्थापना TRI संस्था के सहयोग से की गई है। महिला शक्ति केंद्र महिलाओं के लिए एक समर्पित मंच है, जहाँ महिला संबंधी सभी मुद्दों जैसे – अधिकार, सरकारी योजनाओं की जानकारी, सहायता, शिकायत समाधान आदि के लिए “वन स्टॉप” सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वहीं हैप्पीनेस कैफे महिलाओं के लिए एक विशेष स्थान होगा जहाँ वे अवकाश के समय कला, संगीत, खेलकूद, नृत्य आदि जैसी गतिविधियों को सीखने और सिखाने में समय बिता सकेंगी। यह केंद्र महिलाओं के मानसिक और सामाजिक सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा।
इस कार्यक्रम में कुल 45 ग्राम संगठन की पदाधिकारी महिलाएं उपस्थित रहीं और सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिलाओं के लिए एक सकारात्मक बदलाव का माध्यम बताया।
Author Profile
Latest entries
आध्यात्मOctober 18, 2025धनतेरस,दिवाली बधाई संदेश(Diwali Badhai Sandesh)
आध्यात्मOctober 18, 2025धनतेरस,दिवाली बधाई संदेश(Diwali Badhai Sandesh)
आध्यात्मOctober 18, 2025धनतेरस,दिवाली बधाई संदेश(Diwali Badhai Sandesh)
आध्यात्मOctober 18, 2025धनतेरस,दिवाली बधाई संदेश(Diwali Badhai Sandesh)
