October 29, 2025
IMG20250506173148

यूपी/ बिहार न्यूज: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत, परिजनों ने दहेज के लिए लगाया हत्या का आरोप

देहाती लेखक| डिजिटल मीडिया 

चंदौली जनपद के शाहबगंज थाना के अंतर्गत आने वाले राममाड़ो निवासी सियाराम नामक व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री रवीना की दहेज के लिये हत्या करने का आरोप लगा कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई जा रही है।

मामले में जानकारी देते हुए सियाराम ने बताया की उसकी पुत्री रवीना की शादी बीते वर्ष 11 जून 2024 को चाँद थाना क्षेत्र के चंद्र सहाय पुत्र रामसहाय के साथ किया गया था।

वही कल दिनांक 05/05/025 को ससुराल पक्ष द्वारा रवीना कुमारी के बीमार होने की सुचना घर वालो को दिया गया। तथा चन्दौली स्थित एक निजी चिकित्सालय में आने की बात कह कर बुलाया गया। वही सुचना मिलने के बाद रवीना कुमारी के परिजन चन्दौली पहुंचे जहाँ से उन्हें वाराणसी रेफर होने की बात कह वाराणसी मैक्स वेल हॉस्पिटल में जाने के लिये बोला गया जिसके बाद परिजन वाराणसी मैक्स वेल हॉस्पिटल पहुंचे।

वही आगे परिजनों ने बताया की मैक्सवेल हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद उन्हें रवीना कुमारी से मिलने नहीं दिया गया।कई घंटो बाद उन्हें अस्पताल व रवीना के ससुराल पक्ष द्वारा बताया गया की आपकी बेटी की मृत्यु हो चुकी है।

देहज के लिये लगाया हत्या का आरोप
वही मृतका के परिजनों द्वारा बताया गया की रक्षाबंधन पर रवीना द्वारा अपने ससुराल पक्ष पर दहेज़ के लिये प्रताड़ित करने की बात अपने परिजनों को बताया गया था। परिजनों द्वारा बताया गया की रवीना से ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा 20 लाख रूपये मायके से लाने के लिये कहा जा रहा था जिसको लेकर आये दिन रवीना को प्रताड़ित किया जा रहा था।

See also  Mauni Amavasya: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन होगी भारी भीड़, पार्किंग-ट्रैफिक को लेकर है खास प्लानिंग

मामले में पुलिस से लगाई न्याय की गुहार।                    वही मृतका के पिता द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा गया की उसकी पुत्री रवीना कुमारी की हत्या उसके ससुराल पक्ष के सास ससुराल भाई तथा अन्य अज्ञात लोगो द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दिया गया है। वही मृतका के पिता द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई जा रही है।

Author Profile

Mayank Kashyap
Mayank Kashyap
न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *