October 29, 2025
BAN353716

Mauni Amavasya:

देहाती (ब्यूरो चीफ) प्रयागराज
अभिषेक कुमार श्रीवास्तव

मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया है। यह प्रतिबंध रविवार से लागू हुआ है और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान पर्व तक प्रभावी रहेगा।

इस निर्णय का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और मेला क्षेत्र में यातायात को सुचारु बनाना है। प्रशासन का मानना है कि इससे श्रद्धालुओं को पैदल चलने और मेला क्षेत्र में सुविधाजनक तरीके से पहुंचने में मदद मिलेगी।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था
मेला क्षेत्र के पास आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने अलग-अलग मार्गों पर पार्किंग की व्यापक व्यवस्था की है।

जौनपुर मार्ग: सहसों से गारापुर होकर चीनी मिल पार्किंग झुंसी और पूरेसूरदास पार्किंग।
वाराणसी मार्ग: कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग और कान्हा मोटर्स पार्किंग।
मिर्जापुर मार्ग: देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग।
रीवा मार्ग: नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग।
कानपुर, लखनऊ और प्रतापगढ़ मार्ग: नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्स लेन से बेली कछार और बेला कछार पार्किंग।
कौशांबी मार्ग: नेहरू पार्क और एयरफोर्स मैदान पार्किंग।
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh: मौनी अमावस्या से पहले उमड़ी तीर्थयात्रियों की भीड़, 1.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

शहरी क्षेत्र के निवासियों की पार्किंग व्यवस्था
शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है ताकि स्थानीय निवासी मेला क्षेत्र में सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकें।

पुराने शहर: ईसीसी डिग्री कॉलेज और जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज।
एमजी मार्ग: सीएमपी डिग्री कॉलेज और केपी ग्राउंड।
शिवकुटी क्षेत्र: गंगेश्वर महादेव पार्किंग।
हाशिमपुर क्षेत्र: बक्शी बांध, बघाड़ा पार्किंग और आईईआरटी पार्किंग।

See also  Puja: रोजाना देऊरा गांव स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाने से मिलते हैं कई लाभ, खत्म होता है अकाल मृत्यु का डर

शटल बस सेवा का संचालन
सरस्वती पार्किंग, नेहरू पार्किंग, बेला और बेली कछार से मेला क्षेत्र तक शटल बस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए इन बसों की समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित की है।

रेलवे और बस सेवाओं की खास तैयारी
मौनी अमावस्या स्नान के लिए रेलवे और यूपी परिवहन निगम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

Maha Kumbh: मौनी अमावस्या से पहले उमड़ी तीर्थयात्रियों की भीड़, 1.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

रेलवे की तैयारी
150 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है।
रूटीन ट्रेनों के साथ यह संख्या 400 से अधिक हो जाएगी।
मौनी अमावस्या के लिए ऑन-डिमांड ट्रेनें चलाई जाएंगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर एनाउंसमेंट की विशेष व्यवस्था की गई है।
बस सेवा
यूपी रोडवेज 8,000 बसें चलाएगा।
7,000 बसें प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलेंगी।
1,000 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी।

स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी और रामबाग स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है। सूबेदारगंज स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 150 बसें तैयार रहेंगी।

12 दिनों में 13 लाख से अधिक लोगों ने की रेलवे से यात्रा
महाकुंभ के दौरान 11 जनवरी से 23 जनवरी के बीच 13.20 लाख यात्रियों ने रेल यात्रा की। इस अवधि में रेलवे को 71.28 करोड़ रुपये की आय हुई। 2019 कुंभ की तुलना में इस बार यात्रियों और आय दोनों में वृद्धि दर्ज की गई है।

मौनी अमावस्या को लेकर विशेष तैयारियां
मौनी अमावस्या के लिए विशेष ध्यान देते हुए रेलवे और बस सेवाओं में सुधार किया गया है। यात्रियों को सूचना देने के लिए मेला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों और स्टेशनों पर एनाउंसमेंट किए जाएंगे। इससे भीड़ का सही प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित होगी। मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु प्रयागराज में पहुंचते हैं। प्रशासन ने इस बार हर संभव प्रयास किया है कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

See also  CM YOGI VISIT VARANASI NEWS: संस्‍कृत पढ़ने वाले छात्रों को सीएम योगी का तोहफा, वाराणसी से शुरू की संस्‍कृत स्‍कालरशिप योजना

Author Profile

Hemant/ ब्यूरो प्रमुख
Hemant/ ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *