October 29, 2025
BAN431456

देहाती लेखक | डिजिटल मीडिया 

वाराणसी। एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने एक नया हाइपर लोकल न्यूज़ ऐप PINEWZ लॉन्च किया है। इस ऐप को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर लॉन्च किया गया था।

यह ऐप छोटे गांवों सहित देश के कोने-कोने की खबरें उपलब्ध कराएगा। ऐप लॉन्च करते हुए सुभाष चंद्रा ने राम मंदिर निर्माण पर देश को बधाई दी और इसे भारत और विश्व के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया था।

मयंक कुमार कश्यप/ जिला हेड वाराणसी PINEWZ 

 

ऐप के बारे में बात करते हुए PINEWZ ZEE MEDIA Corporetion के वाराणसी जिला हेड मयंक कुमार कश्यप ने कहा कि PINEWZ डिजिटल क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति साबित होगी। उन्होंने कहा, “आप इस ऐप पर अपने वाराणसी शहर या इलाके की खबरें और वीडियो अपलोड कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि यह ऐप देश के लाखों-करोड़ों लोगों को पत्रकार बनने का मौका दे रहा हैं। उन्होंने कहा, “इस ऐप के जरिए आप अपने वाराणसी शहर और इलाके की खबरें और फोटो अपलोड कर सकते हैं और इसे पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हर शहर और गांव की खबरें पूरी दुनिया तक पहुंच सकेंगी।”

Author Profile

Hemant/ ब्यूरो प्रमुख
Hemant/ ब्यूरो प्रमुख
Latest entries
See also  पूर्व प्रधानाचार्य के पौत्र का नीट में चयन लोगों ने दी बधाइयां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *