October 29, 2025
BAN856448

हाल-ए-बनारस: लोहता में सीवर ने खोली निगम प्रशासन की पोल: सीवर चोक, घरों में दरवाजे से अंदर घुसा सीवर का गंदा पानी, निगम प्रशासन के झूठे दावों की खुली पोल, लगातार हो रही बारिश से तरबदर शहर

नहीं हुई नाले की सफाई, घरों और दुकानों तक पहुंचा सीवर का गंदा पानी

By DehatiEdited: MayankPublish : 01रविवार 2024
Update : 01सितंबर 03:20PM

देहाती संवाददाता। वाराणसी के लोहता स्टेशन रोड पर भी जल भराव के कारण राहगीरों को आने-जाने परेशानी हो रही है। जल निकासी का कोई निदान नहीं हो पा रहा है। लोहता वार्ड के सबुवा पोखरा इलाके में घरों में लाल (निवासी सबुवा पोखरा) ने बताया कि बारिश के पहले नाले की सफाई न होने से यह नरकीय स्थिति उत्पन्न हुई है, जिसके कारण आधा दर्जन लोग बीमार है। रास्ते पर सीवर ओवरफ्लो होने से दर्जनो लोग वायरल फीवर से पीड़ित हैं। आरोप है कि दुकानों में पानी भर गया है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई थी। कुछ दिनों पूर्व स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर दिया था। जिसे लोहता पुलिस ने अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया थालोगो बताया की इसी क्षेत्र से अनिल राजभर विधायक है, और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी है जो कभी क्षेत्र में नहीं आते और कई बार स्थानीय नेताओं के माध्यम से भी शिकायत की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।बीमार होने वालों में सोनम, मुस्कान, नसीम अली समेत दर्जन भरलोग वायरल फीवर से पीड़ित है। लोहता बाजार में सड़क निर्माण के दौरान नाला ध्वस्त हो गया था, जिसके कारण लोगो के घरों और दुकानों में भी गंदे सीवर का पानी चला गया है।वही स्थानीय निवासी जय प्रकाश, दिनेश कुमार केसरी, मुत्रा मौर्य, जियालाल मौर्य, सुभाष केसरी, राजेश सोनकर गुलाब सेठ, माता प्रसाद कहा की कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी सुधि लेने नहीं पहुंचा। लोगों ने चेताया कि जल्द समस्या का निवारण नही हुआ तो पुनः सड़क जाम करने को बाध्य होंगे। जिसमे समेत सैकड़ों लोग आक्रोशित है। जिससे दुकानों में पानी भर जा रहा है, जिससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। पानी जमा हो गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Author Profile

Mayank Kashyap
Mayank Kashyap
न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक
See also  Congress Party: भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर 17 सितम्बर को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया।
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *