October 29, 2025
BAN510498

देहाती लेखक/ डिजिटल मीडिया 

वाराणसीबरईपुर आज दिनांक 12.05.2025 को खण्ड के अन्तर्गत हाटस्पॉट के रूप में चयनित मोहनसराय क्षेत्र जो 33/11 के0वी0 रोहनियाँ उपकेन्द्र से निर्गत 11 के०वी० युनिवर्सिटी फीडर पर है, में लाईन हानियों एवं AT&C हानियों को कम करने के लिए, डिस्काम मुख्यालय से विषेश रूप से नियुक्त बृजेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता एवं अरून कुमार यादव, अधिशासी अभियन्ता के नेतृत्व में गहन काम्बिंग अभियान चलाया गया जिसमें विद्युत वितरण मण्डल के अन्तर्गत तीनों वितरण खण्डों विद्युत वितरण खण्ड-हरहुआ, विद्युत वितरण खण्ड-बरईपुर एवं विद्युत वितरण खण्ड-चिरईगांव के अधिशासी अभियन्ता हेमन्त कुमार, मनीष कुमार झा एवं भरत भूषण राय सहित मण्डल के समस्त उपखण्ड अधिकारी, सहायक अभियन्ता (मीटर), जे०एम०टी०, संविदाकर्मी एवं मीटर रीडर सहित सभी कर्मचारी शामिल हुए। मोहनसराय क्षेत्र में कुल 543 उपभोक्ताओं की जाँच की गई जिसमें 04 उपभोक्ताओं के यहाँ मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी पाई जिसका कुल भार 13 कि०वा० था जिसका कुल शम्मन शुल्क 1.56 लाख एवं राजस्व निर्धारण 12.60 लाख निर्धारित किया गया एवं सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त के अतिरिक्त 16 उपभोक्ताओं के यहाँ अनियमितता पाई गई जो गलत विधा में विद्युत का प्रयोग कर रहे थे।

कुल 35 उपभोक्ताओं के 52 कि०वा० भार वृद्धि किये गये। कुल 23 उपभोक्ताओं जिनके मीटर खराब थे उनका मीटर बदला गया। 24 उपभोक्ताओं जिनकी बकाया धनराशि 3.06 लाख थी. की बकाये पर लाईन विच्छेदित की गई एवं 42 उपभोक्ताओं से 2.85 लाख की धनराशि जमा की गई। लाईन हानियों को कम करने का अभियान लगातार चलता रहेगा। उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने निकटतम विद्युत कार्यालय से सम्पर्क कर या आनलाईन माध्यम से स्वयं पंजीकृत कर भार वृद्धि एवं विधा परिवर्तन की कार्यवाही करवा लें। विद्युत चोरी न करें। विद्युत चोरी एक सामाजिक बुराई है। विद्युत चोरी से ओवरलोडिंग होती है जिससे आम उपभोक्ताओं को परेशानी होती है।

See also  वाराणसी न्यूज: हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 'पनेसिआ' का हुआ भव्य समापन

Author Profile

Mayank Kashyap
Mayank Kashyap
न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *