Mahakumbh Update Live: अखिलेश यादव के ‘संगम स्नान’ पर सियासी घमासान, संतों ने साधा निशाना
देहाती (न्यूज़ डेस्क) कंटेंट एडिटर/ प्रतीक्षा मिश्रा
महाकुंभ में वाहनों के प्रवेश पर रोक
महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने 3 फरवरी तक शहर में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. यह निर्णय बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. पुलिस और प्रशासन ने बाहरी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए मार्गों पर सख्त प्रतिबंध लगाए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के स्नान स्थल तक पहुंच सकें और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संगम स्नान पर राजनीतिक घमासान मच गया है. संतों ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो सनातन धर्म नहीं मानते, वे भी इस पवित्र स्नान में शामिल हो रहे हैं. संतों ने आरोप लगाया कि अखिलेश जैसे नेता धार्मिक प्रतीकों का उपयोग राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं.
30 जनवरी तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था:– 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर दूसरे ‘अमृत स्नान’ की व्यवस्था को लेकर महाकुंभ मेला के डीआइजी वैभव कृष्ण ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान से पहले महाकुंभ मेले में भीड़ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हमने वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पास होने के बावजूद किसी भी वाहन को महाकुंभ मेला क्षेत्र में अनुमति नहीं दी जाएगी। पूरे क्षेत्र में कई चेक पॉइंट विकसित किए गए हैं। केवल संतों और आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को अनुमति होगी। यह यातायात निषेध 30 जनवरी तक लागू रहेगा।
Update: कर्तव्य पथ पर यूपी की महाकुंभ झांकी ने बिखेरा आध्यात्मिक रंग:— नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की महाकुंभ थीम पर आधारित झांकी ने दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभव से सराबोर कर दिया. झांकी में प्रयागराज के तीर्थराज कुंभ की भव्यता प्रदर्शित की गई. स्वर्गलोक की आभा और साधु-संतों के झूमते दृश्य ने माहौल को भक्ति-रस से भर दिया. बैकग्राउंड में “स्वर्गलोक की आभा उतरी तीर्थराज के आंगन में, झूम रहे हैं साधु-संत जन, पुलक भरा है तन-मन में…” सॉन्ग ने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया. दर्शकों ने झांकी को अद्भुत और प्रेरणादायक बताया.
Author Profile

- न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक
Latest entries
बिहार खबरOctober 24, 2025Bihar Election news: बिहार चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश सहनी पद की घोषणा से VIP पार्टी में खुशी की लहर, वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने की हाईकमान की तारीफ
वाराणसीOctober 22, 2025Varanasi news: वाराणसी में सिटी मॉल वर्कर को काले सांप ने डसा, जमीन पर तड़पता रहा, एम्बुलेंस न मिलने से दो घंटे में थम गई सांसें
आध्यात्मOctober 19, 2025Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली की रात करें नारियल के ये उपाय, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद!
CrimeOctober 17, 2025UP Crime News: वाराणसी में रिश्वतखोर महिला SHO व आरक्षी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार लेते हुए पकड़ा
