October 29, 2025
BAN175137

Varanasi news: शतचंडी महायज्ञ पंडाल में सजा माँ का दरबार महिलाओं ने किया माता का श्रृंगार

वाराणसी| 21 वें शतचंडी महायज्ञ भिखारीपुर डीएलडब्लू में मंगलवार को मातारानी का दरबार सजाया गया। महिलाओं ने यहां स्थापित की गई माता की मूर्ति का श्रृंगार किया और उन्हें फूल माला के साथ ही वस्त्र आभूषण से सजाया भी। श्रृंगार कार्यक्रम में वंदना देवी,राधा सिंह,डॉक्टर हर्षिता राय, रीमा सिंह, रीता, कालिंद्री, इंदु, डैजी, शुभांगी, चंदन,खुशी सहित तमाम महिलाएं उपस्थित रही।

इसके पूर्व विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पूजा पंडाल में पहुंचकर परिक्रमा किया तथा माता रानी के चरणों में शीश नवाया। शतचंडी महायज्ञ के आयोजक तथा काशी सेवा शोध समिति के सचिव डॉक्टर टी पी सिंह ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव को प्रसाद देकर अभिनंदन किया।

इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान भिखारीपुर सुरेंद्र बहादुर सिंह, काशी विद्यापीठ के पूर्व उप प्रमुख अशोक सिंह, ओंकार सिंह, प्रमोद,अनिल आदि रहे। आचार्य सत्येंद्र मिश्रा के नेतृत्व में वेदांत पांडेय, ऋषि पांडेय, विजेंद्र दुबे,रोहित दुबे, सत्यम शुक्ला, धनंजय मिश्रा,हर्षित मिश्रा,रोशन ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया।

Author Profile

Mayank Kashyap
Mayank Kashyap
न्यूज़ एडिटर | देहाती लेखक
Latest entries
See also  Varanasi Crime: भदवर हाइवे पर ऑटो से जा रही महिला का बदमाशों ने छीना पर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *